छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : चुनरी से लटका मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ / जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक 25 वर्षीय युवती की बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवती किराये के मकान में रह रही थी. सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी मुताबिक, 25 वर्षीय अनिया पुजारी पिता स्व. कौशलेस पुजारी जनपद पंचायत के सामने लाला कनौजिया के घर में किराए के मकान में रहती थी। सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर कुछ लोगों ने मकान के पीछे छेद से अंदर देखा तो चुनरी में अनिया पुजारी की लाश लटक रही थी। यह जानकारी आग की तरह मोहल्ले में फैली और देखते ही देखते मौके पर आस-पास के लोगों भीड़ जमा हो गई।

परिजनों ने घटना की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण अभी अज्ञात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button