CHHATTISGARH NEWS : पत्रकार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम
Chhattisgarh
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतुपर / जिले के मनेन्द्रगढ़ में पत्रकार रईस अहमद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। मृतक की पत्नी सफीना, उसके प्रेमी और उसके साथी ने मिलकर रईस की हत्या की थी। धारदार हथियार से हमला करने के बाद गलाघोंट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी सफीना को किया गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में शामिल दो आरोपियों की तलाश में मनेन्द्रगढ़ पुलिस झारखंड रवाना हुई। एएसपी अशोक वाडेगांवकर ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है।
दरअसल, मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चनवारीडांड ग्राउण्ड फॉरेस्ट डिपो के पीछे गुरुवार सुबह पत्रकार रईस अहमद का शव मिला था। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई नसीर अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बॉडी पर चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक के भाई ने बताया कि, करीब 4-5 साल पहले रईस अहमद की शादी पूर्व मौहारपारा के मो. याकूब की बेटी सफीना के साथ हुई थी। उनकी तीन साल की बेटी भी है। 5 महीने पहले सफीना गढ़वा झारखण्ड के रहने वाले अलम के बेटे आरजू खान के साथ भाग गई थी। इसके बाद रईस सफीना को अपने साथ लेकर मनेन्द्रगढ़ आ गया। वह पिछले देढ़ माह से चनवारीडांड में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्ची के साथ में रह रहा था। बुधवार देर रात अज्ञात आरोपियों ने रईस अहमद के साथ मारपीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसके शव को फॉरेस्ट डिपो के पीछे ले जाकर फेंक दिया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को जांच पड़ताल के लिए बुलाया जिस पर फॉरेंसिक टीम द्वारा मृतक पत्रकार की हत्या को लेकर जांच पड़ताल शुरू की गई। साथ ही पुलिस की टीम द्वारा मामले में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई। इस मामले में संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी सफीना से पूछताछ शुरू की गई। कड़ाई से पूछने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मृतक पत्रकार की पत्नी सफिना ने बताया कि 15.05.2024 को आरजू के पास फोन कर अपने पति रईस अहमद की हत्या करने की योजना बनाई। 15 मई को रात्रि करीब 02:00 बजे आरजू अपने बुआ के लड़के खुशी के साथ मौहारीपारा मनेंद्रगढ़ अपनी मोटरसाइकिल से आया।
आने के बाद सफीना के पास फोन किया तो सफीना दरवाजा खोली जिसके बाद दोनों मृतक रईस अहमद के बेडरूम में जाकर मृतक को सोते हुए हाथ मुक्का लात तथा धरदार हथियार से मारपीट कर गले मे गमछा बांधकर गला घोंटकर हत्या कर दिए और साक्ष्य को छुपाने के लिए मृतक के शव को फॉरेस्ट डिपो के पीछे ले जाकर फेक दिये थे। पुलिस ने आरोपिया सफीना खातून पति स्व. रईस अहमद (21) निवासी मौहारीपारा से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्रकरण में धारा 201,120बी, 34 भा.द.सं. जोड़ी गई है। आरोपी आरजू खान और खुशी की गिरफ़्तारी के लिए टीम रवाना की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।