छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी का फर्जी आधार/पेन कार्ड बनाने वाला च्वाइस सेंटर का संचालक गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी का फर्जी आधार/पेन कार्ड बनाने वाले आरोपी च्वाइस सेंटर के संचालक को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए अकलतरा थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय ने बताया कि ग्राम पंचायत कोटमीसोनार के सरपंच के घर दिनांक 03.04.25 की रात लगभग 07.30 बजे एक व्यक्ति आया और अपना परिचय सोनू यादव स्टेशन पारा कोटमीसोनार का होना बताया जो अपने एवं अपनी पत्नि के आधार कार्ड में पता परिवर्तन के फार्म में शील व हस्ताक्षर कराने लाया था फार्म को पढने पर पूजा यादव पति अलून गिर एवं अलून गिर पिता बयजार अली लिखा हुआ था पूछने पर बताया कि मेरा असली नाम अलून गिर है ग्राम मेऊ पामगढ का रहने वाला हूं भाषा बोली से छतीसगढ का रहने वाला नही होने पर सरपंच को संदेह हुआ तो सरपंच ने फिर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बचपन से दिल्ली में रहा है वही पूजा यादव से शादी किया है। गंभीरता से पूछने पर अपना जन्म स्थान पश्चिम बंगाल का होना बताया जबकि आधार कार्ड में अलून गिर मेऊ पामगढ तथा पूजा यादव पति सुनिल यादव ग्राम कुरूवां जिला बेमेतरा उल्लेखित है, जो हिन्दू नाम रखकर ग्राम कोटमीसोनार में रहता है. अन्य प्रदेश से आकर कोटमीसोनार में बसा है। संदेह होने पर उसे फार्म में कल हस्ताक्षर करके दूंगी कहकर वापस भेज दिया उसके बाद वह नही आया। सरपंच को संदेह होने पर अलून गिर के द्वारा शासन प्रशासन को धोखा देने की नियत से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कूटरचना किया है की सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 156/2025 धारा 319(2),336(2),336(3) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

IMG 20250502 WA0205 scaled Console Crptech
पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी अलून गिर

मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी अलून गिर पिता बयजर अली उम्र 30 वर्ष निवासी पिंकनीधार थाना दिनहट जिला कुचबिहार पश्चिम बंगाल हा.मु. कोटमीसोनार को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि जयराम नगर के पास शुभम च्वाईस सेंटर ग्राम कोसोंदी से अपना अलग पता एवं जाति बदल कर फर्जी पेन कार्ड एवं आधार कार्ड बनवाया। जिस पर शुभम च्वाईस सेंटर ग्राम कोसोंदी के संचालक शुभम साहू उम्र 26 वर्ष से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसने अलून गिर पिता बयजर अली का फर्जी तरीके से पता एवं जाति बदलना अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी शुभम साहू द्वारा फर्जी आई डी दस्तावेज तैयार कर आरोपी अलून गिर का शासन प्रशासन को धोखा देने के उद़देश्य में सहयोगी पाये जाने पर घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक संसाधन एक थम इम्प्रेशन बायोमेट्रिाक्स, एक नग लेपटाप, एक मानीटर, एक सीपीयू, एक कलर प्रिंंटर, एक की बोर्ड, माउस, एक स्कैनर, एक आईआरटीएस कैमरा, एक मल्टी फिंगर स्कैनर, एक पोर्टेबल कैमरा, एक नग मार्को एवं एक नग मोबाईल फोन को जप्ती की गई आरोपी शुभम साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरी. के.के.साहू, प्र.आर. निसार परवेज का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button