CHHATTISGARH NEWS : सक्ती पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनसभा को कर रहे संबोधित
Chhattisgarh
सक्ती / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। मंगलवार को दोपहर 2 बजे वो रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से हेलीकाप्टर के माध्यम से वो सक्ती जिला के जेठा पहुंच गए हैं। सक्ती में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए आज छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला के जेठा पहुंचे हैं। आमसभा के लिए मैदान को भव्य रूप से सजाया गया है। तीन डोम पंडाल और एक मंच तैयार किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद है। प्रधानमंत्री मोदी जांजगीर चांपा से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में प्रचार करेंगे।
इस दौरान मंच पर जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभाओं से चुने गए भाजपा विधायकों के साथ-साथ, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सतनामी समाज के धर्मगुरु और आरंग से विधायक खुशवंत सिंह, छालीवुड कलाकार अनुज शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद हैं।