छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : स्प्राइट की बोतल में शराब लेकर आए थे प्रधान पाठक, भाजपा नेता ने BEO से की शिकायत

बालोद / छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रधान पाठक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे. इतना ही नही मास्टर जी स्कूल में पीने के लिए बाकायदा स्प्राइट की बोतल में शराब डालकर लाये थे, ताकि किसी को शक न हो। इस दौरान प्रधान पाठक को रंगे हाथ बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने पकड़ लिया। इस पूरे घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला कन्या प्राथमिक शाला चिपरा का है। बताया जा रहा है कि बी प्रधान पाठक सरजू राम ठाकुर इसी स्कूल में पदस्थ है। सरजू राम ठाकुर नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा था। साथ में स्कूल के अंदर पीने के लिए स्प्राइट की बोतल में शराब भी लाया था। इतने में वहां भाजपा के मंडल अध्यक्ष पहुंच गये और शराब पीते प्रधान पाठक को रंगे हाथ पकड़ लिया। भाजपा नेता ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से की है।

Related Articles

Back to top button