छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन घोटाला, महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष और विक्रेता गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम भवतरा में शासकीय उचित मूल्य दुकान का राशन सामग्री गबन करने वाले महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष और विक्रेता को राहौद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम भवतरा के माता महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष केसर बाई, विक्रेता लालाराम कश्यप और समूह के एक अन्य सदस्यों के साथ मिलकर शासकीय उचित मूल्य की दुकान भवतरा से चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन कुल कीमत 1737619.33 रुपये का गबन करना पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 409, 34 भादवि 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

शासकीय उचित मूल्य के दुकान का राशन सामग्री गबन करने जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला समूह की अध्यक्ष केसर (बाई 40 वर्ष ) एवं विक्रेता लालाराम कश्यप (42 वर्ष) दोनों निवासी भवतरा थाना शिवरीनारायण को पकड़ा. पूछताछ में पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें