छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : आदिवासी छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही / छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरकारी स्कूल के टीचर ने आदिवासी छात्राओं के साथ स्कूल परिसर में छेड़छाड़ (Bad Touch) की. इस घटना के बाद से छात्राओं की स्कूल परिसर में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मरवाही विकासखंड अंतर्गत बंसीलाल शासकीय स्कूल का है. यहां पढ़ाने वाले टीचर विजय राय पर नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ प्राइवेट पार्ट्स पर बेड टच करता था. छात्रा ने परिजनों को पूरी आपबीती बताई, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। शिकायत में बताया गया कि आरोपी टीचर क्लासरूम में कभी हाथ पकड़ना तो कभी कमर छूता था. विरोध करने पर फटकार लगा देता था। शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से भी जांच टीम गठित कर दी गई है, जो पूरे मामले की वस्तुस्थिति का पता लगाएगी।

Related Articles

Back to top button