छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : पुलिस को चकमा देकर विचाराधीन कैदी फरार

रायपुर / राजधानी रायपुर की सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर से मंगलवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार एक विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार कैदी का नाम पारस साहू बताया जा रहा है, जिसे कोर्ट में सजा सुनाए जाने के लिए पेश किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, NDPS एक्ट की धाराओ में जेल में बंद विचाराधीन कैदी पारस साहू को कबीर नगर थाना पुलिस ने गांजा बेचते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिसके बाद उसे आज एनडीपीएस के स्पेशल कोर्ट में सजा सुनाई जानी थी। इसलिए जेल से कोर्ट लाया गया था। जब कैदी पारस साहू को एक आरक्षक कोर्ट में बने बंदीगृह से कोर्ट रूम लेकर जा रहा था, तभी लिफ्ट के पास भीड़ ज्यादा होने के कारण आरोपी पारस आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया। काफी तलाशने के बाद भी आरोपी कोर्ट परिसर में नहीं मिला तो पुलिस के आलाधिकारियों को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस लाइन के आरआई समेत कई वरिष्ठ अधिकारी तत्काल कोर्ट परिसर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस फरार कैदी की तलाश में चारों ओर दबिश दे रही है।

इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button