छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : शनिचरा डीह में किया गया वृक्षारोपण

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / प्रदेश में शहर से लेकर गांव तक वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकासखण्ड के ग्राम शनिचराड़ीह में किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कश्यप की अगुवाई में युवा संगठन के द्वारा 300 फलदार वृक्ष लगाए गए। इस क्रम में उपस्थिति लोगों ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।

IMG 20240902 WA0376 scaled Console Crptech

किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि हर तरफ हरियाली होगी तो सभी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा से ही दुनिया बच सकती है। इस कारण उन्होंने पौधारोपण के प्रति सभी को आगे आने की अपील की।

IMG 20240902 WA0379 scaled Console Crptech

कार्यक्रम में गांव के सरपंच दिनेश मिरी, उपसरपंच रामलाल, सचिव प्रेम प्रकाश, सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, वीरू, छवि, अशोक, कांति कुमार, प्रकाश यादव, संतोष कुमार, लव कुमार, रोहित, रामकुमार, मुंशी परमेश्वर, बसंत, अरुण, सभी युवा साथी वृक्ष लगाने में सहयोग कर सभी ने पेड़ की देखरेख करने की जिम्मेदारी ली इस वृक्षारोपण से गांव में शुद्ध वातावरण बने रहेगी साथ ही फलदार वृक्ष में फल लगने पर सभी ग्रामवासी को फल खाने को मिलेगा

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें