छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : ACB अधिकारी बनकर दिनदहाड़े लूट: धमतरी में फर्जी छापेमारी कर लैपटॉप–मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार, एक फरार

 सेटलमेंट के नाम पर दी धमकी

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अधिकारी बनकर लूटपाट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रूद्री थाना क्षेत्र के ग्राम सोरम में दिनदहाड़े घर में घुसकर तलाशी के नाम पर लैपटॉप और 8 मोबाइल फोन लूटने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

25 नवंबर की शाम करीब चार बजे तीन युवक एक घर पहुंचे और खुद को ACB अधिकारी बताया। ACB का नाम सुनते ही घरवाले डर गए। घरवालों ने वारंट के बारे में पूछा तो आरोपितों ने कहा कि वे सिक्योरिटी से जुड़े मामले की जांच कर रहे हैं और ऐसे मामलों में वारंट ज़रूरी नहीं होता। उन्होंने तलाशी के नाम पर पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और फिर लैपटॉप व आठ मोबाइल अपने कब्जे में लेकर चले गए। इतना ही नहीं, वे पीड़ित के भाई के मोबाइल से कॉल कर सेटलमेंट की धमकी देते रहे और पैसे नहीं देने पर परिवार को जेल भेजने की बात कही।

संदेह हुआ तो दर्ज कराई रिपोर्ट

घरवालों को आरोपितों की गतिविधियों पर शक हुआ। पीड़ित महावीर साहू ने तुरंत रूद्री थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

CCTV से पहचान, दो गिरफ्तार — एक फरार

शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर ली।
कुछ ही घंटों में पुलिस ने दो को पकड़ लिया, जबकि एक अब भी फरार है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज

रूद्री पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ BNS की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपितों ने लूट की नीयत से फर्जी अधिकारी बनकर वारदात को अंजाम दिया।

क्षेत्र में दहशत, पुलिस ने की यह अपील

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति खुद को किसी विभाग का अधिकारी बताए, तो उसके पहचान पत्र की अनिवार्यतः जांच करें।

Related Articles

Back to top button