छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : दो भाई मिलकर करते थे चोरी, बहन उत्तरप्रदेश में खपाती थी गहने, खरीददार सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

रायपुर / राजधानी रायपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 भाई-बहन और 2 क्रेता सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, गरिमा शर्मा ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुंदरम विहार चंगोराभाठा डी.डी.नगर रायपुर में रहती है। प्रार्थिया 19.06.2024 को अपने घर में ताला लगाकर सपरिवार अपनी मायके आरंग गयी थी। प्रार्थिया अपने परिवार सहित दिनांक 25.06.24 को दोपहर में वापस घर आकर देखी तो घर के मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखे तो कमरे का ताला टूटा होने के साथ ही आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था तथा आलमारी के लॉकर में रखा हुआ सोने-चांदी के जेवरात, 01 नग मोबाईल फोन, एक नग पीतल का कान्हा जी का आसन एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी का लॉकर तोड़कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 321/24 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

3934422 untitled 41 copy Console Crptech

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थिया, उसके परिवार के लोगों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया जा रहा था। तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि विप्र नगर डी.डी.नगर निवासी सूरज सिंह उर्फ आशुतोष एवं सिद्धार्थ सिंग उर्फ़ नैन्टू जो रिश्ते में सगे भाई है तथा दोनों पूर्व में भी चोरी सहित अन्य मामलों में कई बार जेल निरूद्ध रह चुके है, को दिनांक घटना को घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की पतासाजी करते हुए सूरज सिंह उर्फ आशुतोष एवं सिद्धार्थ सिंग उर्फ़ नैन्टू को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों भाईयों द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

1500x900 1238963 ghgfh Console Crptech

चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा थाना डीडी नगर क्षेत्र में स्थित 7 अलग-अलग सूने मकानों का भी ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरातों को आरोपी सूरज सिंह उर्फ आशुतोष द्वारा उत्तर-प्रदेश के चंदौली जाकर अपनी बहन अदिति सिंग उर्फ सिम्मी को दिया था। सिम्मी इन आभूषणों को चंदौली के सकलडीहा बाजार स्थित राजन आभूषण केंद्र एवं साईं आभूषण केंद्र के संचालक संजय कुमार जायसवाल एवं अरविन्द कुमार वर्मा के पास बेच दी थी। आरोपी सूरज सिंह उर्फ आशुतोष, सिद्धार्थ सिंग उर्फ़ नैन्टू एवं अदिति सिंग उर्फ सिम्मी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी सिद्धार्थ सिंग उर्फ़ नैन्टू एवं अदिति सिंग उर्फ सिम्मी को 2 अगस्त को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी सूरज सिंह उर्फ आशुतोष की निशानदेही पर कब्जे से उसके गृह ग्राम रामरेपुर चंदौली तथा चंदौली स्थित ज्वेलरी दुकानों से चोरी की सोने के जेवरात करीबन 200 ग्राम, चांदी के जेवरात करीबन 2 किलोग्राम, नगदी रकम 55,500 रूपये, 1 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा दोपहिया वाहन कीमती लगभग 16,51,000 रूपये जब्त किया गया। चोरी के सोने एवं चांदी के जेवरात क्रय करने पर आरोपी संजय कुमार जायसवाल एवं अरविन्द कुमार वर्मा निवासी जिला चन्दौली उत्तर-प्रदेश को धारा 411 भादवि. के तहत आरोपी बनाया गया है।

CHORI 2 1 Console Crptech

आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 120/24, 183/24, 121/24, 485/23 एवं 529/23 धारा 457, 380, 34, 411 भादवि. तथा 312/24 व 322/24 धारा 305, 331(4), 3(5) बी.एन.एस. 411 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी दोनों भाईयों के विरूद्ध थाना डीडी नगर, कबीर नगर एवं आमानाका में चोरी, मारपीट एवं आबकारी एक्ट सहित अन्य मामलों के लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है जिनमें दोनों आरोपी पूर्व में जेल निरूद्ध रह चुके है।

गिरफ्तार आरोपी

01. सरज सिंह उर्फ आशुतोष पिता राकेश सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी सेकंड ग्राम रामरेपुर थाना सकलडीहा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश। हाल पता – विप्र नगर रायपुरा थाना डी.डी. नगर रायपुर।

02. सिद्धार्थ सिंग उर्फ़ नैन्टू पिता राकेश सिंग उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम डेढ़ावल रमरेपुर थाना घानापुर जिला चंदेली उ.प्र.। हाल पता- साहू मकान विप्र नगर थाना डी. डी. नगर रायपुर।

03. अदिति सिंग उर्फ सिम्मी पति अमित सिंग उम्र 30 वर्ष निवासी प्रभुपुर थाना बनुआ जिला चंदौली (उ.प्र.)।

04. संजय कुमार जायसवाल पिता विक्की प्रसाद जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी सकलडीहा बाजार थाना सकलडीहा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश (खरीददार)।

05. अरविन्द कुमार वर्मा पिता राजन प्रसाद वर्मा उम्र 31 साल सा. नागेपुर सकलडीहा बाजार थाना सकलडीहा जिला चन्दौली उत्तर-प्रदेश (खरीददार)।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें