छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा भारी — लुट्टू पांडेय गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

रील बनाकर फैलाते थे डर, पुलिस ने रिवॉल्वर, चाकू और एयर गन जब्त की

बिलासपुर / सोशल मीडिया (Social media) पर हथियार लहराकर रील बनाना अब पांच युवकों को भारी पड़ गया है। बिलासपुर पुलिस ने कुख्यात लुट्टू पांडेय गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो रिवॉल्वर और चाकू के साथ वीडियो बनाकर दहशत फैलाने का काम कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और एक बुलेट जब्त की है।

जानकारी के अनुसार, यह गैंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हथियारों से लैस होकर वीडियो पोस्ट कर अपराध की छवि गढ़ने और डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रैक की, जो उत्तर प्रदेश के बनारस, मिर्जापुर और इलाहाबाद में छिपे हुए थे।

विशेष टीम ने लगातार निगरानी करते हुए रतनपुर के पास घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके खिलाफ संगठित अपराध की धाराएँ भी जोड़ी हैं।

बिलासपुर पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर अपराध का महिमामंडन करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।

“रील के बहाने अपराध की छवि गढ़ने वालों को अब जेल की हवा खानी पड़ेगी।” — पुलिस अधीक्षक


Related Articles

Back to top button