छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH ELECTION 2025 : छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, आज से आचार संहिता लागू

रायपुर / छत्तीसगढ़ में सोमवार (20 जनवरी) से आचार संहिता लागू हो गई है। रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। 1 लाख 2 सौ 58 पदों पर चुनाव होगा। नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा. 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी और उसी दिन से नॉमिनेशन फॉर्म की प्रक्रिया शुरु होगी. जो 31 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद स्क्रूटनी और नाम वापसी के तारीख के बाद नामों की घोषणा होगा. 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा औऱ 15 फरवरी को मतगणना होगी.पंचायत क्षेत्र में 27 जनवरी से नॉमिनेशन 3 फरवरी अंतिम तारीख 4 तारीख स्क्रूटनी, 6 फरवरी को नाम का ऐलान होगा.17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा. 18 20 और 24 फरवरी को टेबुलेशन होगा।

achar sahita Console Crptech

मुख्य तारीखें शहरी क्षेत्र

22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी
28 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा होगा.
31 जनवरी नामांकन फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख
11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा.
15 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतगणना होगी।

ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य तारीखें

17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में पंचायत चुनाव होगा.
18, 21 और 24 फ़रवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में काउंटिंग होगी.
आचार संहिता 24 फरवरी को ख़त्म होगी।

10 नगर निगम में होगी वोटिंग

शहरी क्षेत्रों में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत में चुनाव होगा. शहरी क्षेत्रों में ईवीएम से चुनाव होगा और पंचायत चुनाव मतपेटी के माध्यम से होंगे. पार्षदों और ग्रामीण इकाइयों के लिए खर्च की सीमा नहीं है।

2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र

पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए 31 हजार 41 मतदान केंद्र और नगरीय निकाय के लिए 5970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंचायत चुनाव के लिए 7128 संवेदनशील मतदान केंद्र. 2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र रहेंगे। 18 प्रकार के पहचान पत्र दिखाकर मतदाता मतदान कर सकेंगे. मतदाताओं के लिए NOTA का भी प्रावधान रखा गया है। नगरीय निकाय चुनाव राजनीति दलों के आधार पर होगा. पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें