Accident

CHHATTISGARH NEWS : रोड क्रॉस कर रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, हुई मौत

Chhattisgarh News

रायपुर / छत्तीसगढ़ के राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शुभम मार्ट के पास रोड पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के संतोषी नगर इलाके में पुराना धमतरी रोड में शुभम मार्ट के पास महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल में पीछे बैठी थी और से सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर महिला को कुचला और 50 मीटर तक घसीटते हुए आगे बढ़ गया। महिला पहिए के नीचे अटकी रही और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका का शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया है। सड़क पर शव के टुकड़े फैले हुए है। वहीं घटना के बाद से सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर शव को अस्पताल पहुंचाया और कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खाली करवाया है। वहीं मृतिका की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें