Accident
CHHATTISGARH ROAD ACCIDENT : खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन लोगों की मौत

भीषण हादसा
बालोद / छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा रात के समय हुआ, जब बाइक सवार अपनी यात्रा कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में बाइक पर तीन लोग सवार होकर तेज रफ्तार में आ रहे थे और जैसे ही वे ट्रक के पास पहुंचे, बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर अर्जुन्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।