छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News : मासूम बच्चे को पेड़ से लटकाने की घटना पर बड़ा एक्शन, 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द

टीचर पर अमानवीय सजा देने के मामले में कड़ी कार्रवाई।

सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के नारायणपुर क्षेत्र में नर्सरी के एक मासूम बच्चे को होमवर्क नहीं करने पर टीचर द्वारा रस्सी के सहारे पेड़ से लटकाए जाने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने तय मानकों का पालन नहीं करने वाले 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। जांच में पाया गया कि ये सभी स्कूल मैदान में संचालित नहीं थे और सुरक्षा मानक पूरी तरह प्रभावित थे।

इस अमानवीय घटना में शामिल हंस वाहिनी विद्या मंदिर स्कूल, नारायणपुर की टीचर काजल साहू को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया। वायरल वीडियो में मासूम बच्चा टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटका हुआ दिख रहा था, जबकि नीचे उसने केवल अंडरवियर पहना था। घटना का वीडियो वायरल होते ही पालकों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया था। लोगों ने शिक्षक और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा—
“बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियम विरुद्ध चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”

कई बच्चों ने यह भी बताया कि संबंधित टीचर द्वारा पहले भी कुएं में लटकाने जैसी अमानवीय सजा दी जाती थी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर स्कूल और टीचर दोनों पर कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

image 10 12 Console Crptech

image 11 14 Console Crptech

इस कार्रवाई के बाद निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि अभिभावकों ने प्रशासन की इस सख्ती का स्वागत किया है।

Related Articles

Back to top button