Bihar

ARRAH DOUBLE MURDER : जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

Crime

बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में आरोपियों ने खेत मे गेंहू काट रहे पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण जमीनी विवाद और प्रतिशोध बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

images 70 Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रघुनीपुर गांव में रामाधार यादव का गांव के कुछ लोगों के साथ दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था इस जमीन को लेकर पहले भी हत्या और मारपीट की घटना हुई थी। और इसके बाद रामाधार को सजा हुई थी। हाल ही में वो जमानत पर जेल से छूटकर आया था।

Screenshot 20240402 120630 Chrome Console Crptech

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगल वार की सुबह उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनिपुर गांव में जमीनी विवाद के लेकर कुछ अपराधियों ने रामाधार यादव और उसके पुत्र मुकेश यादव को खेत मे गेहूं काटने के दौरान गोली मार दी। इस घटना में मौके पर ही पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा कि जानकारी के अनुसार मृतक का भतीजा ही कुछ अन्य अपराधियों के साथ आकर खेत में गेंहू काटने के समय उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी ।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें