ARRAH DOUBLE MURDER : जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

Crime
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में आरोपियों ने खेत मे गेंहू काट रहे पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण जमीनी विवाद और प्रतिशोध बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रघुनीपुर गांव में रामाधार यादव का गांव के कुछ लोगों के साथ दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था इस जमीन को लेकर पहले भी हत्या और मारपीट की घटना हुई थी। और इसके बाद रामाधार को सजा हुई थी। हाल ही में वो जमानत पर जेल से छूटकर आया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगल वार की सुबह उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनिपुर गांव में जमीनी विवाद के लेकर कुछ अपराधियों ने रामाधार यादव और उसके पुत्र मुकेश यादव को खेत मे गेहूं काटने के दौरान गोली मार दी। इस घटना में मौके पर ही पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कहा कि जानकारी के अनुसार मृतक का भतीजा ही कुछ अन्य अपराधियों के साथ आकर खेत में गेंहू काटने के समय उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी ।