
रायपुर / छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 उपनिरीक्षक (SI) का इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ है। इसमें रायपुर के 6 और तीन जांजगीर-चांपा जिले के सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। फिलहाल सभी प्रमोटेड अफसर उसी जिले में सेवा देते रहेंगे, जहां उनकी पोस्टिंग है। आदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम द्वारा जारी किया गया। DGP ने आदेश में कहा है कि नवीन पदस्थापना आदेश अलग से जारी किया जाएगा।
इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन अधिकारियों के खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण, विभागीय जांच या गंभीर शिकायत लंबित है, उनकी पदोन्नति पर रोक लगाई जा सकती है।
प्रमोशन लिस्ट जारी होने के बाद पुलिस विभाग में उत्साह का माहौल है। अधिकारियों का मानना है कि इससे मनोबल बढ़ेगा और विभागीय कामकाज की गति में भी सुधार होगा।
देखिए लिस्ट