CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिली 4 आँखों वाली दुर्लभ मछली, देखने उमड़ी भीड़

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दुर्लभ मछली देखने को मिली जिसकी 4 आँखें है। जिससे हरदी बाजार स्थित सराई सिंगार गांव में इस मछली के मिलने से हलचल मच गई।
मिली जानकारी अनुसार 30 जून को राधा सागर तालाब में स्थानीय निवासी भंगू निर्मलकर को नहाते समय यह विचित्र मछली मिली। इस मछली का मुंह असामान्य रूप से बड़ा है। भंगू रात में मछली को अपने घर ले गए. अगली सुबह जैसे ही इस खबर का पता चला, आसपास के गांवों से लोग इसे देखने पहुंचने लगे। ग्रामीणों का मानना है कि यह कोई साधारण मछली नहीं है और इसमें दैवीय शक्तियां हैं।
मछली पालन विशेषज्ञों के मुताबिक, कुछ मछली प्रजातियों में केमिकल पाए जाते हैं, जिनका सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए ऐसी मछलियों को खाने से बचना चाहिए। ग्रामीणों की भावनाओं को देखते हुए मछली को वापस तालाब में छोड़ दिया गया है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।