छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH: शहीद जवान की पत्नी को 1 करोड़ 10 लाख रुपये का चेक प्रदान

शहीद जवान के परिवार को सम्मान

बीजापुर / पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत शहीद आरक्षक दिनेश नाग की धर्मपत्नी को 1 करोड़ 10 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। यह चेक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बीजापुर शाखा द्वारा शहीद जवान की धर्मपत्नी  पूजा नाग के नाम जारी किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 18 अगस्त 2025 को माओवादी विरोधी अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में डीआरजी बीजापुर में पदस्थ आरक्षक दिनेश नाग वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत जारी यह चेक पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के हस्ते प्रदान किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) अमन कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीजापुर शाखा प्रबंधक अभय प्रताप सिंह, बीडीएम विजय झाड़ी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह सहायता राशि शहीद जवान के परिवार के प्रति सम्मान, कृतज्ञता एवं संबल का प्रतीक है। शहीद आरक्षक दिनेश नाग का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

Related Articles

Back to top button