
विधवा महिला के साथ दुष्कर्म
जशपुर / नारायणपुर थाना क्षेत्र में विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 36 वर्षीय पीड़िता 9 अक्टूबर को अपने ससुराल से मायके की ओर जंगल के रास्ते जा रही थी। इसी दौरान आरोपी निलेश राम भगत (22 वर्ष) ने महिला का रास्ता रोककर उसके बाल खींचे, जमीन पर पटक दिया और झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी ने पत्थर उठाकर उसे मारने की कोशिश की, लेकिन उसी समय एक युवती के वहां पहुंचने से आरोपी भाग निकला।
पीड़िता ने अगले दिन चौकी सोनक्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपी निलेश राम भगत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) और 115(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
चौकी सोनक्यारी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि, “जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
मुख्य बिंदु
- जंगल के रास्ते से गुजर रही विधवा महिला के साथ दुष्कर्म
- आरोपी की पहचान — निलेश राम भगत, उम्र 22 वर्ष
- पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
- आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर जेल