Breaking news

BREAKING NEWS : पूर्व IAS अनिल टुटेजा के घर पर CBI की दबिश

CBI Raid in Chhattisgarh

रायपुर / सीबीआई की एक टीम ने आज सुबह पूर्व IAS अनिल टूटेजा के घर पर दबिश दी। दिल्ली से आई टीम ने टूटेजा के देवेंद्र नगर स्थित घर पर छापेमारी की है। CBI की टीम कोल, शराब और महादेव सट्टा मामले में छानबीन कर रही है।

गौरतलब है कि अनिल टूटेजा शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय से केंद्रीय जेल रायपुर में बंद हैं। CBI अफसर घर पर पत्नी, बेटे और अन्य परिजनों से पूछताछ और कागजी, डिजिटल दस्तावेज की छानबीन कर रहे हैं। बता दें कि टूटेजा को परसों ही शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी, लेकिन EOW में दर्ज केस व गिरफ्तारी के चलते फ़िलहाल वे जेल में ही रहेंगे।

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें