Chhattisgarh Sex Racket Busted : होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, यूपी से आई दो युवतियां गिरफ्तार

होटल में पुलिस की रेड
दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अवैध देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुनवानी स्थित एक होटल में दबिश दी। स्मृति नगर थाना क्षेत्र में संचालित होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने रेड कर होटल मैनेजर सहित संबंधित लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, स्मृति नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल में ग्राहकों को बुलाकर अवैध देह व्यापार कराया जा रहा है, जिसमें दूसरे राज्यों से आई महिलाएं शामिल हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर होटल में दबिश दी।
रेड के दौरान होटल से दो युवतियां मिलीं, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली बताई जा रही हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों युवतियां फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंची थीं और वहां से भिलाई आकर होटल में ठहरी थीं। पुलिस के अनुसार, वे आगे राजनांदगांव जाने की तैयारी में थीं, लेकिन उससे पहले ही कार्रवाई हो गई।
दस्तावेज मांगने पर मैनेजर से विवाद
मौके पर मौजूद पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि जांच के दौरान होटल मैनेजर से होटल के वैध दस्तावेज, ठहरे हुए ग्राहकों का रिकॉर्ड और पहचान संबंधी विवरण मांगा गया। इस पर मैनेजर द्वारा पुलिस से विवाद किया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
महिला पुलिस से झूमाझटकी का आरोप
पुलिस के अनुसार, जब महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों युवतियों की तलाशी ली और उनसे पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे, तो युवतियों ने बहस शुरू कर दी और महिला पुलिस से झूमाझटकी की। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की।
मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश, जांच जारी
पुलिस ने होटल से संबंधित साक्ष्य जब्त कर होटल मैनेजर और दोनों युवतियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि होटल में लंबे समय से इस तरह की गतिविधियां चल रही थीं या किसी संगठित गिरोह का इससे संबंध है।
अवैध गतिविधियों पर सख्त रुख
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में होटल प्रबंधन की संलिप्तता या किसी बड़े नेटवर्क के तार जुड़ते हैं, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले में अवैध देह व्यापार और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। होटल, लॉज और गेस्ट हाउस संचालकों को नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी गई है।





