CHHATTISGARH : तोमर बंधुओं के कारनामे, 10 लाख के बदले वसूले 1 करोड़ 16 लाख

रायपुर / हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और विरेंद्र तोमर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सूदखोरी के नाम पर जबरदस्ती वसूली करने वाले वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पर पुरानी बस्ती थाने में शुक्रवार को वसूली व संगठित अपराध का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रार्थी करण सोनी ने शिकायत में बताया कि उसने रोहित तोमर से 10 लाख रुपये उधार लिए थे, जो वापस लौटा दिए थे. इसके बावजूद आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर 1 करोड़ 16 लाख रुपये वसूल लिए। पीड़ित ने रोहित के खौफ के चलते पहले शिकायत नहीं की थी।
तोमर बंधुओं के जाल में फंसे पीड़ित करण सोनी ने 10 लाख कर्ज लिया था, तो उनसे 1 करोड़ 16 लाख रुपए तक वसूल लिए। कारोबारी को अपनी दुकान तक बेचनी पड़ी. इसके बाद भी वसूली कम नहीं हुई. परेशान होकर उसने शहर ही छोड़ दिया। अब उस पीड़ित की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिहं, रोहित तोमर और उनके भतीजे दिव्यांश तोमर के अलावा आकाश मिश्रा, योगेश व अन्य के खिलाफ एक और अपराध दर्ज किया है। अपराध दर्ज होने के बाद हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र और रोहित फरार हो गए। पुलिस की ओर वीरेंद्र और रोहित के ठिकानों पर लगातार दबिश जा रही है। इस दौरान उनकी लग्जरी फार्च्यूनर कार सीजी 04 एनएस 1111 जिसे धमकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, शुक्रवार को भनपुरी स्थित एक परिचित के घर से बरामद कर जब्त कर ली गई। जिस दिन पुलिस ने रेड कार्रवाई की थी वह इसी गाड़ी से भागे थे।
बता दें कि पुलिस ने भाठागांव स्थित साई विला में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर और हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर के मकान पर छापा मारकर लाखों रुपए नकदी, सोने-चांदी के जेवर, लक्जरी गाड़ियां, अवैध हथियार, जमीनों के दस्तावेज, नोट गिनने की मशीन जब्त की थी. वहीं दिव्यांश तोमर भी पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि अन्य आरोपियों फरार हैं. यह कार्रवाई पुराने आपराधिक मामलों और आर्थिक गड़बड़ियों की जांच के तहत की गई थी. पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित 20 अपराध दर्ज हैं।
तोमर बंधुओं के घर से 30 ब्लैंक चेक मिले हैं, जो अलग-अलग लोगों के हैं. दरअसल, आरोपित जिसे भी ब्याज में पैसे देते थे उनसे साइन करवा कर ब्लैंक चेक रख लेते थे. कुछ लोगों का बयान थाने में दर्ज किए गए हैं। जबरन चेक रखवाने की शिकायत दर्ज करवाई है। पांच महीने पहले म्यूल अकाउंट के जरिए ठगी के मामले में पुलिस ने कमल खट्टर को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला था कि आरोपित के नाम से कई गाड़ियां हैं. इसके बाद पुलिस ने 13 गाड़ियां तोमर बंधुओं के घर से जब्त की थी. नोटिस देकर उन्हें पूछताछ के लिए तलब भी किया गया था।