CHHATTISGARH : शिवनाथ नदी में दर्दनाक हादसा — दो सगे भाई समेत तीन युवकों की डूबकर मौत, एक की बची जान

दीपावली के दौरान सैर-सपाटे में हुआ दर्दनाक हादसा
बलौदाबाजार / जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के चंदिया पथरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। शिवनाथ नदी के एनीकट पर नहाने गए चार युवकों में से तीन की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक युवक को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हादसा उस समय हुआ जब बिलासपुर से आए दो युवक भावेश और युगल प्रकाश अपने दोस्तों से मिलने ग्राम किरहुल आए थे। वहां से सभी एनीकट में नहाने पहुंचे, जहां तीन युवक तेज बहाव में बह गए।
एक युवक ने एनीकट की दीवार पकड़कर बचाई जान
नहाने के दौरान बहाव में बहे युवकों में से युगल प्रकाश साहू ने बहाव के बीच एनीकट की दीवार को पकड़कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने शोर सुनकर रस्सियों और डंडों की मदद से युवक को बाहर निकाला, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया।
तीन युवकों के शव बरामद
घटना के संबंध में एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि चारों युवक नदी में नहा रहे थे, तभी तेज बहाव में संतुलन खो बैठे। तीन युवक गहराई में समा गए। रातभर की खोजबीन के बाद आज दोपहर तीनों युवकों के शव बरामद किए गए।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक इस प्रकार हैं —
भावेश साहू, पिता संतराम साहू, निवासी तारबाहर, बिलासपुर
मुकेश साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल
दुलेश्वर साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल
बताया गया कि मुकेश और दुलेश्वर सगे भाई थे।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
ग्रामीणों ने बताया कि एनीकट क्षेत्र में न तो सुरक्षा बैरियर लगाए गए हैं, न ही चेतावनी बोर्ड। नदी में इस समय पानी का स्तर सामान्य से अधिक है, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ जाती है।