छत्तीसगढ़

चांपा हनुमानधारा क्षेत्र से अवैध कब्ज़ा हटाने और सौंदर्यीकरण की मांग, जिला कलेक्टर को कांग्रेस नेता गिरधारी यादव ने सौंपा ज्ञापन

हनुमानधारा के पवित्र स्थल के आसपास अवैध कब्जा और राखड़ डंपिंग से श्रद्धालुओं में नाराज़गी, क्षेत्र को वन विहार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग

जांजगीर-चांपा / चांपा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पवित्र धार्मिक स्थल हनुमानधारा के संरक्षण और सौंदर्यीकरण को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गिरधारी यादव ने जिला कलेक्टर जांजगीर-चांपा को ज्ञापन सौंपा है।

गिरधारी यादव ने बताया कि हनुमानधारा क्षेत्र हनुमान जी के प्राचीन मंदिर के कारण आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है, लेकिन बीते समय से इस क्षेत्र के आसपास अवैध बेजा कब्ज़ा, कचरा फेंकना और जगह-जगह राखड़ डंपिंग की वजह से धार्मिक भावना को ठेस पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि लगातार लोगों द्वारा शिकायतें और समाचार प्रकाशित होने के बावजूद इस क्षेत्र को बेजा कब्ज़ा और राखड़ से मुक्त कराने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। इससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

वन विहार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सुझाव

ज्ञापन में प्रस्ताव रखा गया है कि हनुमानधारा क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व इसे वन-विहार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की क्षमता रखता है। इसके लिए क्षेत्र को पूरी तरह बेजा कब्ज़ा मुक्त किया जाए। अवैध राखड़ डंपिंग पर रोक लगे। आसपास की भूमि का सौंदर्यीकरण किया जाए।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सुविधाएँ विकसित की जाएं।

गिरधारी यादव ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि स्वयं स्थल का निरीक्षण कर तत्काल कार्रवाई शुरू करें, ताकि हनुमानधारा की आध्यात्मिक महत्ता को पुनः संरक्षित किया जा सके।

जनहित में आग्रह

उन्होंने मांग की है कि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई कर वर्तमान स्थिति को नियंत्रित करे और क्षेत्र को धार्मिक व पर्यटन दृष्टि से विकसित करने की दिशा में कदम उठाए।

Related Articles

Back to top button