छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

Chhattisgarh

दुर्ग / बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। सभी जिलों में कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोला है। अलग-अलग जिलों में प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हुए हैं। शनिवार को दुर्ग में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड भी तोड़ दिया। इससे कई कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों को चोटें आई है।

image 27 16 768x432 1 Console Crptech

प्रदर्शन से पहले सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, प्रदेश में विकास काम नहीं हो रहा है और कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं। साय सरकार सभी मामले जब सीबीआई को सौंपे तो जैतखाम में तोड़फोड़ मामले को सीबीआई को क्यों नहीं सौंप रही है। सतनामी समाज भी मांग कर चुका है।

इसी क्रम में राजधानी रायपुर में बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया रायपुर में दीपक बैज ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। बैज ने ये भी कहा है कि कांग्रेसी भी नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। लेकिन सीएम और गृहमंत्री का भी नार्को टेस्ट हो।

बैज ने कहा है कि जब तक हिंसा मामले में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

इधर बिलासपुर में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के गिरफ़्तारी के विरोध में जिला व शहर कांग्रेस कमेंटी द्वारा नेहरू चौक मे एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने में मुख्य रूप से उपास्थि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर् अध्यक्ष विजय पांडे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व योग आयोग सदस्य एवं वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह, महेश दुबे,अभय नारायण राय, राजेंद्र शुक्ला, इंगरीड मैकलाऊड,कमलेश लोहातरे,सुधांशु मिश्रा,समीर अहमद, चित्रकांत, श्रीवास, इशहाक कुरैशी, अनिल यादव, राकेश केशरी,राम प्रकाश साहू,एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपास्थि रहे।

इधर जांजगीर चांपा में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री शिव डहरिया सहित अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह, पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप मौजूद रहे। साथ ही भारी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

जानिए पूरा मामला
बता दें कि गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में आसामाजिक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया था। जैतखाम में तोड़फोड़ की घटना से आक्रोशित समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं राज्य सरकार ने पहले ही जैतखंभ तोड़फोड़ की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे इस घटना को लेकर बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस मामले में विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें