Crime

सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली, फरार

दिल दहला देने वाली वारदात!

लखनऊ / राजधानी के पारा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने आधी रात घर में घुसकर 21 वर्षीय युवती पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आरोपी युवती पर पुराने प्रेम-प्रसंग को फिर से जोड़ने का दबाव बना रहा था, लेकिन उसके इनकार पर वह हिंसक हो गया। वारदात के बाद आरोपी स्कॉर्पियो में फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार देर रात करीब 2 बजे यह वारदात उस समय हुई जब युवती अपनी बड़ी बहन और 7 वर्षीय भांजी के साथ किराए के घर में सो रही थी।

परिवार के अनुसार, लगभग एक साल पहले ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान युवती की मुलाकात सरोजनी नगर निवासी आकाश कश्यप से हुई थी। बातचीत बढ़ने पर दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था। लेकिन कुछ महीनों बाद युवती को पता चला कि आरोपी नशे का आदी है और उसकी आपराधिक गतिविधियों में भी संलिप्तता रही है। इसके बाद उसने उससे दूरी बना ली और फोन तक उठाना बंद कर दिया। इसके बावजूद आरोपी लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान करता रहा और कई बार नशे में घर तक पहुंचकर विवाद करता था।

कैसे हुई वारदात?

परिवार के मुताबिक, गुरुवार रात आरोपी 4–5 लोगों के साथ घर के बाहर पहुंचा। पहले CCTV कैमरा तोड़ा, फिर शराब के नशे में अकेले घर में घुस गया। बड़ी बहन ने बताया कि आरोपी ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया फिर युवती को पीटना शुरू कर दिया। गाली-गलौज की और घर का सामान तोड़ दिया। विरोध करने पर तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। दो गोलियां चलीं एक युवती के कंधे में लगी, दूसरी हाथ में।

गोली मारने के बाद आरोपी ने उनकी 7 साल की बेटी की ओर भी बढ़ने की कोशिश की, लेकिन बच्ची डरकर भाग गई और बाल-बाल बच गई। इसके बाद आरोपी युवती को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगाकर स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गया।

घटना के बाद हड़कंप

गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल युवती को तुरंत लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया।
वहीं से पुलिस को सूचना दी गई। युवती का इलाज जारी है।

पारा पुलिस ने आरोपी आकाश कश्यप के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button