SUCHANA SETH NEWS : पति जैसा दिखता था बेटा, शक्ल दिलाती थी रिश्तों की याद, इसी नफरत में कर दी हत्या
Crime news
आजकल के रिश्ते कैसे तार तार होते हैं इसका एक ताजा उदाहरण फिर सामने आया है। अपने 4 साल के मासूम बच्चे की उसकी सगी मां ने हत्या कर दी , इतना ही नहीं अपने ही मासूम बच्चे की लाश को एक बैग में पैक किया और एक टैक्सी में उस लाश के साथ वो साढ़े पांच सौ किलोमीटर के सफर पर निकल पड़ी मंजिल के अपने मुकाम तक पंहुचने से पहले ही टैक्सी ड्राइवर की समझदारी से अचानक गाड़ी को एक पुलिस स्टेशन पर ले गया। और सारे मामले का खुलासा हुआ हम बात कर रहे हैं 39 वर्षीय सूचना सेठ की जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट और स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के क्षेत्र में पहचान बना चुकी सूचना सेठ ने अपने 4 साल के मासूम बेटे की हत्या करने को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बेंगलुरु की CEO सूचना सेठ ने आखिर अपने ही बेटे को मौत के घाट क्यों उतारा? इसको लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि सूचना सेठ अपने पति वेंकट रमन से बहुत ज्यादा नफरत करती थी। इसी नफरत ने उसे बेटे की हत्यारिन बना दिया। सूचना सेठ अक्सर अपने दोस्तों से कहती थी कि उसके बेटे की शक्ल पति से बहुत मिलती है और बेटे की शक्ल बार-बार उसे वेंकट रमन की याद दिलाती है।
दरअसल, बीते दिन शनिवार को बेंगलुरु निवासी स्टार्ट अप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ अपने 4 साल के बेटे के साथ गोवा पहुंची थी। इस दौरान सूचना ने सिंक्वेरिम में अपने 4 साल के बेटे के साथ एक होटल में 2 दिनों के लिए चेक – इन किया था। दो दिन बाद जब महिला ने होटल से चेकआउट किया तो उसका बेटा उसके साथ नहीं था, इस पर मैनेजर ने उससे पूछा तो सूचना ने बेटे को किसी रिश्तेदार के यहां छोड़ने की बात कही और गोवा से बेंगलुरु जाने के लिए टैक्सी बुलाने को कहा था। महिला के चेक आउट के बाद होटल स्टाफ जब रूम की साफ-सफाई करने पहुंचा तो वहां खून के कई धब्बे मिले थे। जिसकी जानकारी स्टाफ ने होटल मैनेजर को दी थी। इसके बाद होटल मैनेजर को महिला पर शक हुआ और उसने पुलिस को इस पूरी घटनाक्रम की सूचना दे दी थी।
बता दें कि गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में सूचना ने बेटे की तकिया या किसी भारी कपड़े की मदद से मुंह दबाकर हत्या कर दी। उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई थी। हत्या के पूरे मामले में जैसे-जैसे जांच गहरी हुई, पुलिस को यह भी पता चला कि वेंकट रमन ने सूचना को फोन किया था और उससे कहा था कि वह उनके बेटे से मिलना चाहता है। बता दें कि वेंकट रमन को अदालत से यह मंजूरी मिली थी कि वह हफ्ते में एक बार अपने बेटे से वीडियो कॉल पर बात कर सकता है। आरोपी महिला कोर्ट के फैसले से नाराज थी। घटना के 48 घंटे बाद कर्नाटक से गिरफ्तार की गईं सूचना सेठ को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं दिखा पुलिस को शक है कि सुचना ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी। उसकी कलाई पर चोट के निशान और कमरे में कफ सिरप की दो खाली बोतलें मिलीं। हालांकि, वह यह नहीं बता सकीं कि चोट कैसे लगी। पूछताछ में सूचना सेठ ने मनगढ़ंत कहानी बताई, सूचना ने कहा कि उसने बच्चे की हत्या नहीं की, जब उसकी नींद खुली, तो बच्चा मर चुका था। हालांकि, पुलिस को उसकी कहानी पर भरोसा नहीं है। क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल के हालात गवाही दे रहे हैं कि बच्चे की हत्या की गई थी।पुलिस कड़ियां जोड़ने के लिए मनोचिकित्सकों की भी मदद लेगी।
जानकारी के मुताबिक, सूचना सेठ की शादी नवंबर 2010 में कोलकाता में वेंकट रमन से हुई थी। सूचना ने जिस बेटे चिन्मय की हत्या की, उसका जन्म 14 अगस्त 2019 को हुआ था। कोरोना के दौरान पति-पत्नी के रिश्ते खराब हो गए थे। इसके बाद दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। सूचना ने अगस्त 2022 में वेंकट रमन के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था। सूचना ने आरोप लगाया था कि वेंकट उसके और उसके बेटे के साथ मारपीट करता था। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति की मासिक कमाई 9 लाख रुपये से ज्यादा है, इसलिए वह गुजारा भत्ता के तौर पर 2.5 लाख रुपये प्रति माह चाहती हैं। यह अलग बात है कि सूचना खुद एक कंपनी की CEO हैं और खूब पैसा कमाती हैं।
सूचना और वेंकट के मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आदेश दिया था कि बेटा सूचना सेठ के साथ रहेगा अदालत ने वेंकट को बच्चे से फोन पर बात करने या सूचना के घर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। कोर्ट ने वेंकट को हर रविवार को बच्चे से मिलने की इजाजत दी थी। इससे सूचना काफी नाखुश थी। सूचना नहीं चाहती थी कि वेंकट एक दिन के लिए भी अपने बेटे से मिले।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बताया था कि उसे अपने बेटे में वेंकट का चेहरा दिखता है और उसे उनके कड़वे रिश्ते की याद दिलाता हैं। यह भी पता चला है कि बच्चे की हत्या से पहले उसके पिता ने सूचना को फोन कर मिलने की गुजारिश की थी। तब सूचना ने कहा कि वह बच्चे को सार्वजनिक स्थान पर मिलने के लिए लाएगी। वेंकट उस दिन उस स्थान पर पहुँच गए थे जहाँ वेंकट को बच्चे से मिलना था, लेकिन सूचना बच्चे को नहीं लाई और वह गोवा चली गई। इसी बीच वेंकट इंडोनेशिया चला गया। इसके बाद सूचना बच्चे को गोवा के एक होटल में ले गई और दो दिनों तक वहां रहने के बाद वहां बच्चे की हत्या कर उसके शव को बैग में लेकर टैक्सी से कर्नाटक की ओर चली गई। गिरफ्तारी के बाद गोवा के मापुसा शहर की एक अदालत ने मंगलवार को उसे छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया बच्चे के पिता वेंकट रमन खबर सुनते ही इंडोनेशिया के जर्काता से मंगलवार रात चित्रदुर्ग पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।