CRIME NEWS: किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या, किरायेदार दंपती गिरफ्तार

शव के टुकड़े कर सूटकेस में छिपाया
गाजियाबाद / दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित और्रा चिमेरा सोसाइटी में किराये पर रह रहे पति-पत्नी ने किराया मांगने आई मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी दंपती बीते 5–6 महीने से किराया नहीं दे रहे थे। जब मकान मालकिन किराया मांगने उनके फ्लैट पर पहुंचीं, तो दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने पहले कुकर से सिर पर हमला किया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े कर सूटकेस में भर दिए और उसे बेड के नीचे छिपा दिया। काफी देर तक मकान मालकिन के घर न लौटने पर सोसाइटी के लोगों को शक हुआ। जब लोग फ्लैट तक पहुंचे तो आरोपी दंपती भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस दिल दहला देने वाली वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।





