
प्रेमी से बात करने रोका तो…
वैशाली / बिहार के वैशाली जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के भटौली गांव में पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान मिथिलेश पासवान (28 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि होली के दिन उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी अपने प्रेमी से बातचीत कर रही थी। जब पति मिथिलेश को इसका पता चला, तो उसने अपनी पत्नी से सवाल-जवाब किए, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर पत्नी ने धारदार चाकू से मिथिलेश का प्राइवेट पार्ट काट दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी प्रियंका कुमारी को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस मामले में डीएसपी गोपाल मंडल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने ईंट से हमला किया, और प्राइवेट पार्ट को काट दिया जिससे पति की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी पत्नी से पूछताछ जारी है।