
Hariyana : हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां कांग्रेस की एक महिला नेता हिमानी नरवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। बदमाश शव को सूटकेस में डालकर उसे सांपला स्थित बस स्टैंड के समीप सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए। नरवाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रही है। वह लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में सक्रिय रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली कि रोहतक जिले के सांपला कस्बे में बस स्टैंड के पास एक नीले रंग का संदिग्ध सूटकेस मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो पाया कि उसमें 20 से 22 साल की युवती का शव है। जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए लेबोरेटरी (FSL) टीम को बुलाया. सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि शुरूआती जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि युवती राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में विशेष रूप से शामिल रही थी। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा का कहना है युवती कांग्रेस कार्यकर्ता रही है और लोकसभा और विधानसभा में सक्रिय रही थी। उन्होंने मांग की कि हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।