
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) और दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहे हैं।
वीडियो में महिमा चौधरी गुलाबी साड़ी, भारी जूलरी और चूड़ियों में सजी दिखाई दे रही हैं, जबकि संजय मिश्रा कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट में दूल्हे के लुक में नजर आ रहे हैं।
वीडियो में महिमा कहती हैं —“आप लोग शादी में नहीं आ पाए, मिठाई जरूर खाकर जाइएगा!”
इस वीडियो के सामने आते ही फैंस कन्फ्यूज हो गए और सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि क्या दोनों ने सच में शादी कर ली है।
लेकिन सच्चाई यह है कि यह कोई असली शादी नहीं, बल्कि उनकी आने वाली फिल्म “दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” का प्रमोशनल वीडियो है।
इस फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज कर रहे हैं और यह जल्द ही रिलीज होने वाली है।
जानकारी के लिए बता दें कि, महिमा चौधरी ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और 2013 में दोनों का तलाक हो गया था।
संजय मिश्रा की दो शादियाँ हो चुकी हैं — पहली रोशनी अचरेजा से और दूसरी किरण मिश्रा से।





