बॉलीवुड

BOOLYWOOD NEWS : कहा गायब हो गई “वीराना” की खूबसूरत एक्ट्रेस जैस्मिन? जिसके दीवाने हो गए थे अंडरवर्ल्ड के कई डॉन

Bollywood

Jasmin : बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैस्मिन को लेकर कई दफा हमारे कई पाठकों ने हमसे गुज़ारिश की थी कि हम उनके बारे में भी कुछ जानकारी दें। हमने भी काफी प्रयास किए कि हम जैस्मिन के बारे में कोई ऑथेंटिक जानकारी हासिल कर सकें। काफी मशक्कत के बावजूद भी हम उनके बारे में कुछ जानकारियां ही प्राप्त कर पाए हैं। और आज वही कुछ जानकारियां हम आप पाठकों संग भी शेयर करेंगे। चूंकि जैस्मिन के बारे में जानकारियों का अभाव बहुत ही ज़्यादा है तो ये पता लगा पाना हमारे लिए भी असंभव ही साबित हुआ कि जैस्मिन का शुरुआती जीवन कैसा रहा होगा। जैस्मिन कहां पैदा हुई होंगी और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि कैसी होगी, इसके बारे में कुछ भी कह पाना हमारे लिए मुमकिन नहीं है।

60770BD2 2B9F 4543 933E B7DE5399D5FA Console Crptech

जैस्मिन का पूरा नाम जैस्मिन धुन्ना बताया जाता है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वो जैस्मिन भाटिया थीं। उनकी पर्सनल लाइफ़ के बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं है! जैस्मिन की कहानी उनकी पहली ही फिल्म से शुरू होती है, जिसका नाम है सरकारी मेहमान और जो साल 1979 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में विनोद खन्ना, अमज़द खान, रंजीत, ओम शिवपुरी, जगदीप, बिंदू, टुन टुन और मनमोहन जैसे बड़े सितारे थे। बताया जाता है कि फिल्म के प्रोड्यसर डायरेक्टर एन डी कोठारी ने जैस्मिन को इस फिल्म में कास्ट किया था। एन डी कोठारी जेस्मिन की खूबसूरती के बड़े मुरीद थे। किसी जानकार के ज़रिए एन डी कोठारी की मुलाकात जेस्मिन से हुई थी। जैस्मिन की खूबसूरती के कायल हुए एन डी कोठारी ने पहली ही मुलाकात में जैस्मिन को फिल्मों में काम करने की सलाह दी। चूंकि जैस्मिन का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था तो उन्होंने ये सोचकर एन डी कोठारी को इन्कार कर दिया कि उनके घरवाले भी तो उन्हें फिल्मों में काम करने की इजाज़त देंगे ही नहीं।

लेकिन जैस्मिन को फिल्मों में लॉन्च करने का पक्का इरादा कर बैठे एन डी कोठारी किसी तरह जैस्मिन के घर वालों से मिले और उन्हें जैस्मिन को फिल्मों में काम करने देने की परमिशन देने के लिए मना ही लिया। बस फिर क्या था। एन डी कोठारी ने 16 साल की छोटी सी उम्र में ही जैस्मिन को अपनी फिल्म सरकारी मेहमान में कास्ट कर लिया। फिल्म में जैस्मिन के किरदार का नाम था बिंदिया। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी और जैस्मिन को इस फिल्म से कोई फायदा नहीं हुआ। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद जैस्मिन ने भी अपनी पढ़ाई का हवाला देते हुए कुछ सालों के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया।images 2024 05 15T193514.137 Console Crptechपांच साल बाद जैस्मिन ने एक दफा फिर फिल्मों में वापसी की। साल 1984 में आई फिल्म डाइवोर्स जैस्मिन के करियर की दूसरी फिल्म थी। जिसमें शर्मिला टैगोर के साथ उन्होंने काम किया इत्तेफाक से इस दफा भी एन डी कोठारी ने ही जैस्मिन को ये फिल्म ऑफर की थी। मगर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। हालांकि इस दौरान फिल्म के हीरो विजेंद्र घाटगे संग जैस्मिन की बढ़िया दोस्ती हो गई थी। जैस्मिन और विजेंद्र घाटगे की दोस्ती इतनी गहरी थी कि उस ज़माने में फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में इन दोनों के अफेयर की चर्चाएं भी होने लगी थी। चूंकि रामसे ब्रदर्स कैंप में विजेंद्र घाटगे की बढ़िया जान पहचान थी तो जब रामसे ब्रदर्स वीराना बनाने की तैयारियों में जुटे और फिल्म के लिए किसी हिरोइन की तलाश कर रहे थे तो विजेंद्र घाटगे ने ही जैसमीन को रामसे ब्रदर्स से मिलवाया था।

रामसे ब्रदर्स वीराना के लिए एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में थे जो दिखने में बेहद खूबसूरत हो और जिसे लोग ज़्यादा ना जानते हों। जेस्मिन दो फिल्मों में काम ज़रूर कर चुकी थी। लेकिन पहचान के नाम पर उन्हें अब तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ था। यही वजह है कि पहली ही मुलाकात में रामसे ब्रदर्स ने वीराना में लीड रोल के लिए जैस्मिन का नाम फाइनल कर दिया था।

jasmin 3 6597989 m Console Crptech

बोल्ड सीन्स से मचाया तहलका
वीराना की शूटिंग शुरु हुई और उम्मीद से एक कदम आगे बढ़ते हुए जैस्मिन ने फिल्म में कुछ बड़े ही बोल्ड सीन्स भी दिए। इन्हीं सीन्स के चलते वीराना सेंसर बोर्ड में अटक गई और इसकी रिलीज़ में देरी हो गई। जहां पहले रामसे ब्रदर्स इस फिल्म को 1985 या 1986 में रिलीज़ करने वाले थे तो वहीं सेंसर बोर्ड में फंसने से हुई देरी की वजह से साल 1988 में वीराना को रिलीज़ किया गया। रिलीज़ होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। जैस्मिन की खूबसूरती के लोग कायल हो गए। रातों रात जैस्मिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार हो गई। फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होने के बाद ही जैस्मिन का कॉन्फीडेंस सातवें आसमान पर पहुंच गया था।

कपड़े उतारने को भी तैयार थी जैस्मिन
1987 में एक इंटरव्यू में जैस्मिन ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर उनके हीरो की पर्सनैलिटी ज़बरदस्त होगी तो किसिंग सीन देने में वो ज़रा भी नहीं हिचकेंगी। उसी इंटरव्यू में जैस्मिन ने ये भी कहा था कि अगर राज कपूर जैसे डायरेक्टर की फिल्म में उन्हें काम करने का मौका मिला तो वो अपने कपड़े उतारने में भी नहीं हिचकेंगी। ये बात जैस्मिन ने इसलिए कही थी क्योंकि 1985 में राज कपूर ने मंदाकिनी का एक बेहद बोल्ड सीन फिल्म राम तेरी गंगा मैली के लिए लिया था। और उसी सीन के चलते मंदाकिनी रातों रात फेमस हो गई थी।

3C5332BB 5049 491D AFAD 5D03F0783FB6 Console Crptech

और फिर अचानक गायब हो गई जैस्मिन

इसके बाद उनको दाउद की धमकियां मिलने लगीं कि वो उसके साथ हमबिस्तर होना चाहता है और फिर वो ग़ायब हो गईं। ये पहला मौक़ा नहीं है जब अंडर वर्ल्ड का साया बॉलीवुड पर पड़ा हो, बॉलीवुड और अंडर वर्ल्ड का नाता काफ़ी पुराना है, मंदाकिनी और मोनिका बेदी जैसे नाम इस बात को और पुख़्ता करते हैं।जहां तक जैस्मिन की बात है तो डॉन की धमकियों के चलते उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया, लेकिन वो कहां हैं और अब कैसी दिखती हैं ये तो सिर्फ़ रामसे ब्रदर्स ही जानते थे। हालाँकि कुछ समय पहले एक तस्वीर काफ़ी वायरल हुई थी जिसमें जिसे जैस्मिन की तब और अब की तस्वीर बताया जा रहा था…लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि जिसे जैस्मिन की तस्वीर बताया जा रहा है वो दरअसल बंगाली एक्ट्रेस स्वस्तिक मुखर्जी की है।

हालांकि अलग अलग मीडिया में कई दावे किए जाते हैं, कोई कहता है जैस्मिन की रोड ऐक्सिडेंट में मौत हो गई थी जिसकी जानकारी उनके किसी करीबी ने दी लेकिन आपका नाम गुप्त रखने को कहा, जैस्मिन के नाम को लेकर भी कई अलग-अलग दावे किए जाते हैं, लेकिन जैस्मिन के डायरेक्टर श्याम रामसे के इंटरव्यू के मुताबिक़ जैस्मिन की मौत नहीं हुई, वो ज़िंदा हैं, बिल्कुल ठीक हैं और यहीं मुंबई में ही हैं। हां उनकी लेटेस्ट तस्वीर किसी के पास नहीं है क्योंकि वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है, लेकिन श्याम रामसे के मुताबिक़ वो जैस्मिन के टच में थे इसलिए उनकी बात को ही हम सही मानेंगे!

images 2024 05 15T193438.017 Console Crptech

वीराना की कामयाबी के बाद फिल्मी पंडितों को लगा कि फिल्म इंडस्ट्री को वो लड़की मिल गई है जो मंदाकिनी की खूबसूरती को टक्कर देती है। लोगों को लगा कि जल्द ही जेस्मिन का कोई इंटरव्यू आएगा और लोग उनके बारे में काफी कुछ जान जाएंगे।लेकिन अपने करियर की तीसरी और आखिरी व इकलौती सफल फिल्म वीराना के बाद जैस्मिन अचानक गायब हो गई। ना तो उनका कोई बयान आया और ना ही उनकी कोई तस्वीर सामने आई। और आज तक जैस्मिन की कोई पुख्ता खबर किसी को नहीं मिल पाई है।

कभी नहीं मिला इन सवालों का जवाब
जैस्मिन अचानक कहां गायब हो गई और किस हाल में हैं? जेस्मिन ज़िंदा भी हैं या नहीं? और अगर ज़िंदा हैं तो भारत में ही हैं या फिर भारत के बाहर कहीं हैं? ये सभी सवाल लोगों के ज़ेहन में आज तक उठते हैं। लेकिन अफसोस की इन सवालों का सटीक जवाब कभी नहीं मिल सका।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें