बॉलीवुड

Famous actor Mukul Dev passed away : मशहूर अभिनेता मुकुल देव का निधन, 54 साल की उम्र में ली आखरी सांस

मुंबई / ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो कई दिनों से बीमार थे और आईसीयू में थे। वो बॉलीवुड एक्टर राहुल देव के भाई थे। उन्होंने टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी खूब काम किया था। उनकी मौत से इंडस्ट्री सदमे में है और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुकुल देव कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। विंदू दारा सिंह ने एक्टर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मुकुल देव को अब बड़े पर्दे पर नहीं देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ‘मुकुल ने अपने पेरेंट्स के निधन के बाद खुद को अलग कर लिया था। वह ज्यादा किसी से मिलते नहीं थे। पिछले कुछ दिन पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’

मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्‍ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्‍होंने 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से एक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया। उन्‍होंने बाद में टीवी के साथ ही हिंदी के साथ ही पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू की 60 से अध‍िक फिल्मों में काम किया।

मुकुल की फेमस फिल्में

मुकुल देव ने 1996 में टीवी शो से डेब्यू किया था। वह कई टीवी शोज में नजर आए और फिर फिल्मों में अपनी शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म थी दस्तक जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया था। मुकुल देव के करियर की सबसे मशहूर फिल्‍मों में ‘किला’ (1998), ‘वजूद’ (1998), ‘कोहराम’ (1999), ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ (2001), ‘यमला पगला दीवाना’ (2011), ‘सन ऑफ सरदार’ (2012), ‘आर… राजकुमार’ (2013) और ‘जय हो’ (2014) शामिल हैं। जबकि टीवी पर ‘कहीं दिया जले कहीं जिया’ (2001), ‘कहानी घर घर की’ (2003), ‘प्यार जिंदगी है’ (2003) जैसे शोज के लिए उन्‍हें हमेशा याद रखा जाएगा। एक्‍टर ने डांस रियलिटी शो ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ (2008) में भी हिस्‍सा लिया था।

उन्‍हें आख‍िरी बार बड़े पर्दे पर 2022 में ‘अंत द एंड’ फिल्‍म में देखा गया था। टीवी पर वह 2018 में आए सीरियल ’21 सरफरोश’ में गुल बादशाह के किरदार में नजर आए थे। जबकि OTT पर 2020 में ‘स्‍टेट ऑफ सीज: 26/11’ वेब सीरीज में नजर आए थे।

उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए श्रद्धांजलि दी। अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने मुकुल के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम अब हमारे बीच नहीं रहे. तुम हमेशा हमारे दिलों में जि़ंदा रहोगे।

मुकुल देव का यूं अचानक चला जाना फिल्मी दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके फैंस और चाहने वाले इस खबर से गहरे सदमे में हैं. अभिनय की दुनिया में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button