बॉलीवुड

BHAIYYA JI : इस तारीख को रिलीज होगी मनोज बाजपेयी की फ़िल्म ‘भैया जी’, अब निवेदन नही, नरसंहार होगा

Bollywood

Bhaiyya ji : भैया जी एक आगामी एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की द्वारा किया जा रहा है। बता दें ये दूसरी बार है की मनोज बाजपेयी और अपूर्व सिंह दोबारा साथ में काम कर रहे हैं, इससे पहले यह दोनों ने बेहद उम्दा फिल्म रही, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में काम किया था।

images 2024 05 17T140710.244 Console Crptech

बता दें इस फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर जारी कर के की गयी है। फिल्म ‘भैया जी’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया है। वीडियो क्लिप में मनोज बाजपेयी को एक्शन अवतार में दिखाया गया है। टीजर वीडियो में मनोज खून से लथपथ नजर आ रहे थे। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो बदला लेना चाहता है। इस फिल्म में मनोज वाजपेयी के अलावा सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन प्रमुख भूमिका निभाया हैं।

मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंस किया है। मेकर्स ने बताया है कि मनोज बाजपेयी स्टारर ‘भैया जी’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मनोज बाजपेयी ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म ‘भैया जी’ मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा है, आ रहा है रॉबिन हुड का बाप! मिलिए भैया जी से, 24 मई से आपकी नजदीकी सिनेमा घरों में… वायरल टीज़र में, मनोज बाजपेयी का किरदार घायल दिखाई दे रहा है। वह बीड़ी पीते हुए नजर आ रहे हैं। उनके आसपास धुएं का गुबार दिख रहा है। मनोज बाजपेयी इस फिल्म को को-प्रोड्यूसर भी हैं।

0 Console Crptech

‘भैया जी’ को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल और शैल ओसवाल ने प्रोड्यूस किया है। मनोज बाजपेयी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अर्जुन कुकरेती ने की है। यह फिल्म कथित तौर पर एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पर आधारित है जो अपने परिवार के लिए खड़ा होता है और अपने परिवार के साथ हुए सभी गलत कामों के लिए संबंधित लोगों से बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्प लेता है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें