छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : एन.डी.आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ. का जिला स्तरीय संयुक्त मॉक अभ्यास अटल बिहारी बाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य ताप विद्युत उत्पादन इकाई मड़वा में संपन्न

आपातकालीन स्थिति से बचने के बताये गये उपाय

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में एन.डी.आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ. का जिला स्तरीय संयुक्त मॉक अभ्यास अटल बिहारी बाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य ताप विद्युत उत्पादन इकाई मड़वा के क्लोरीनेशन प्लांट में आयोजत किया गया।

IMG 20250305 WA0325 Console Crptech

अभ्यास का उद्देश्य क्लोरीनेशन प्लांट में क्लोरीन गैस के रिसाव व आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखना और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तत्परता बढ़ाना है। इस दौरान आपदा से निपटने की विभिन्न रणनीतियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें आगजनी, औद्योगिक दुर्घटनाएं और अन्य आपदाओं से बचाव के उपाय शामिल थे। एनडीआरएफ अधिकारियों ने कहा कि मड़वा प्लांट में आयोजित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार करना है ।

मॉकड्रिल में जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित एजेंसियों ने भी भाग लिया। एनडीआरएफ के अधिकारियों ने मड़वा के कर्मचारियों को आपदा के समय त्वरित और सही प्रतिक्रिया देने के तरीके, बचाव कार्यों के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।

इस दौरान एनडीआरएफ के अधिकारी नवीन कुमार, मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया, कारखाना प्रबंधक एके शाह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसडी द्विवेदी, संरक्षा अधिकारी नरेंद्र देवांगन, विजय कुमार बर्मन, सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) संजय झा, क्लोरीनेशन प्लांट प्रभारी अर्चना पांडे, अपर कलेक्टर उज्ज्वल पोरवाल, अपर कलेक्टर आर के तंबोली, जिला सेनानी योगिता साहू सहित संबंधित विभाग के अधिकारी थे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें