“Don” film director Chandra Barot passed away ‘डॉन’ फिल्म के निर्देशक चंद्र बरोट का निधन, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Bollywood : भारतीय सिनेमा को 1978 में ‘डॉन’ जैसी क्लासिक फिल्म देने वाले मशहूर निर्देशक चंद्र बरोट का रविवार को निधन हो गया। वह पिछले सात वर्षों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। निधन के समय उनकी उम्र 86 वर्ष थी। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की पुष्टि की और बताया कि उनका इलाज गुरु नानक अस्पताल में चल रहा था. इससे पहले उन्हें जसलोक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। चंद्र बाराेट के निधन की खबर से फिल्म जगत में शाेक की लहर है।
शब्दों में बयां करना मुश्किल है…
अमिताभ बच्चन ने डॉन के निर्देशक चंद्र बरोट के निधन की खबर से काफी दुखी हैं। ऐसे में बरोट के लिए बिग बी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से रोक नहीं पाए। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर एक भावुक कर देने वाला मैसेज साझा किया। एक्टर ने लिखा, ‘एक और, एक और दुखद क्षण… मेरे प्रिय मित्र और डॉन के मेरे निर्देशक चंद्र बरोट का आज सुबह निधन हो गया… इस क्षति को शब्दों में बयां करना मुश्किल है… हमने साथ काम किया था, हां, लेकिन वह मेरे लिए किसी और रिश्ते से ज्यादा मेरे फैमिली फ्रेंड थे… मैं बस प्रार्थना कर सकता हूं…।’
फरहान अख्तर ने बाराेट के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर चंद्रा बारोट की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यह जानकर बेहद दुख हुआ कि ‘डॉन’ के मूल निर्देशक अब हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।” चंद्रा बारोट का जाना हिंदी सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है।
चंद्रा बारोट ने अपने करियर की शुरुआत अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के साथ सहायक निर्देशक के रूप में की थी। उन्होंने ‘पूरब और पश्चिम’, ‘शोर’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में सहयोग किया। निर्देशक के रूप में उन्होंने 1978 में ‘डॉन’ से डेब्यू किया, जो उनकी सबसे प्रतिष्ठित फिल्म रही। इसके बाद उन्होंने 1989 में बंगाली फिल्म ‘आश्रिता’ का निर्देशन किया, जिसने करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
उनकी अधूरी फिल्मों में ‘नील को पकड़ना… इम्पॉसिबल’ और ‘हांगकांग वाली स्क्रिप्ट’ शामिल हैं। उन्होंने 1991 में ‘प्यार भरा दिल’ नामक फिल्म का भी निर्देशन किया था. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।