ताज़ा खबर

JANJGIR CHAMPA ACCIDENT NEWS : अनियंत्रित ट्रक ने 6वीं के छात्र को मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जिले में सड़क हादसे में 6वीं के छात्र की मौत हो गई। शनिवार दोपहर जब 12 वर्षीय ओम प्रकाश केवट स्कूल से घर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने अकलतरा से बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है, जिसके चलते जाम की स्थिति निर्मित हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची है. यह हादसा बनाहील बस स्टैंड के पास का है।

आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी खराब सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है. सड़क पर गड्‌ढों के कारण चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, कक्षा 6वीं का छात्र ओम कुमार बस स्टैंड के पास स्थित स्कूल से घर लौट रहा था. इस दौरान धान से भरे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे है और मुआवजा के लिए आक्रोशित लोगों से चर्चा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें