छत्तीसगढ़

DURG NEWS : बाल संप्रेषण गृह के अधिकारी ने नाबालिग बालक से किया अप्राकृतिक कृत्य, गिरफ्तार

दुर्ग / जिले में बाल संप्रेषण गृह के परिवीक्षा अधिकारी रामकुमार सूर्यवंशी को एक नाबालिग अपचारी बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अधिकारी ने नाबालिग को उसके भाई से मिलाने के बहाने उससे अननेचुरल संबंध बनाए। नाबालिग हत्या केस में संप्रेषण गृह में बंद है। यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, न्यायालय की परीक्षण टीम नियमित रूप से बाल संप्रेषण गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लेने जाती है। 3 पहले भी टीम बाल संप्रेषण गृह जांच के लिए गई थी। इस दौरान पीड़ित नाबालिग ने टीम के सदस्यों को अपनी आपबीती बताई।
नाबालिग ने बयान में बताया कि बाल संप्रेषण गृह के अधिकारी रामकुमार सूर्यवंशी ने उससे उसके भाई से मिलवाने की बात कही थी। इसी के बहाने आरोपी अधिकारी ने उससे अप्राकृतिक संबंध बनाए। परीक्षण टीम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। दुर्ग पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित बालक हत्या के मामले में पिछले 35 महीने से बाल संप्रेषण गृह में बंद है। वह दूसरे जिले का रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button