मध्यप्रदेश

पुलिस की पिटाई से इंजीनियरिंग छात्र की मौत, मुख्यमंत्री के निर्देश पर हत्या का मामला दर्ज

मौत के बाद एक्शन

भोपाल /  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान हुई बर्बरता का मामला सामने आया है। अज्ञात शक के आधार पर दो आरक्षकों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर छात्र उदित गायकी की डंडों से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद दोनों आरोपी आरक्षकों संतोष बामनिया और सौरभ आर्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले दोनों को निलंबित किया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मौत की वजह: ट्रॉमैटिक हैमरेजिक पैन्क्रियाटाइटिस

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उदित की मौत पैन्क्रियाज में गंभीर चोट लगने से हुई। इस चोट के कारण खून की सप्लाई करने वाली नसें फट गईं, जिससे शरीर में आंतरिक रक्तस्राव हुआ। रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि उदित के शरीर पर 16 जगहों पर गहरे चोट के निशान हैं और “ट्रैम ट्रैक पैटर्न” वाली चोटें बताती हैं कि उसे डंडे या रॉड जैसे हथियार से पीटा गया।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात उदित अपने दोस्तों के साथ इंद्रपुरी स्थित क्लब में पार्टी करने गया था। कार के पास खड़े होने के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोका। इसी दौरान उदित भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़कर शर्ट उतारकर बेरहमी से पीटा।
दोस्त अक्षत गार्गव के अनुसार, “हमने पुलिस से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सुनने से इंकार कर दिया। उदित को कार में बिठाने के बाद उसने सिर्फ इतना कहा – ‘एसी चला दे, पानी दे दे।’ रास्ते में उसने उल्टियां कीं और फिर बेहोश हो गया। उसे एम्स भोपाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सरकार की कार्रवाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को “अत्यंत निंदनीय” बताते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दोनों आरक्षकों पर हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, पुलिस आयुक्त को पूरे मामले की जांच रिपोर्ट जल्द सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button