छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : स्कूल में बच्चों से धान का करगा बिनवाने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक निलंबित

Teacher Suspend

जांजगीर-चांपा / जिले के बम्हनीडीह विकासखण्ड के सिलादेही के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक ने अपने घर से धान लाकर बच्चों से धान का करगा (खराब धान) को बिनवाया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और बच्चों से काम कराने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

दरअसल सिलादेही के प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक गोपी कुमार तिवारी चौथी और पांचवीं क्लास के बच्चों को पढ़ना लिखना छोड़कर धान का करगी बिनवा रहे थे। यह मामला तब सामने आया जब जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया के निरीक्षण के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि शिक्षक गोपी तिवारी बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे खेती से जुड़ा कार्य करवा रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिससे प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई।

वीडियो के सामने आने के बाद मामला जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार भारद्वाज के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने तत्काल शिक्षक के खिलाफ जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में आरोप सत्य पाए गए, जिसके बाद शिक्षक गोपी कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है।

Screenshot 20250715 174954 OneDrive Console Crptech

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं से गैर शिक्षकीय काम कराना गलत है।

Related Articles

Back to top button