
नई दिल्ली / पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा मंगलवार को जोरदार धमाके से दहल उठी। पूर्वी हिस्से में स्थित फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) मुख्यालय के पास यह विस्फोट हुआ। धमाके के बाद इलाके में भारी गोलीबारी की आवाजें गूंजीं। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 से अधिक लोग घायल हैं।
धमाका इतना भीषण था कि पूरे इलाके का आसमान धुएं के गुबार से भर गया और कई किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी। आसपास के घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। संवेदनशील इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।
जांच और राहत कार्य
पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बचाव दल और सुरक्षाकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों व मृतकों को क्वेटा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने BMC अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भी अलर्ट जारी किया है। डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर उन्हें आपातकालीन सेवाओं में लगाया गया है।
आत्मघाती हमला बताया जा रहा
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एक आत्मघाती हमला था। ब्लास्ट में सुसाइड बॉम्बर की भी मौत हो गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के पीछे की साजिश और इस्तेमाल किए गए विस्फोटक की जांच शुरू कर दी गई है।
सरकार की प्रतिक्रिया
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने धमाके की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।