दुनिया

BRITISH YOUTUBER MILES ROUTLEDGE : भारतीय मुझे पसंद नही’, ब्रिटिश Youtube ने दी भारत पर परमाणु बम गिराने की धमकी

British Youtuber Miles Routledge

ब्रिटिश यूट्यूबर (youtuber) माइल्स रूटलेज ने हाल ही में भारत और भारतीयों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणियां की हैं, जिसके बाद व्यापक आक्रोश फैल गया है। रूटलेज ने सोशल मीडिया पर भारत पर परमाणु बम गिराने की धमकी दी और भारतीयों के बारे में नस्लवादी टिप्पणियां कीं।

रूटलेज ने एक पोस्ट में दावा किया कि अगर वह इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनता है, तो वह परमाणु साइलो को खोल देगा ताकि ब्रिटिश हितों में हस्तक्षेप करने वाली किसी भी विदेशी शक्ति को चेतावनी दी जा सके। उसने एक्स पर लिखा, जब मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूंगा, तो मैं परमाणु साइलो को खोल दूंगा, जिससे ब्रिटिश हितों और मामलों में हस्तक्षेप करने वाली किसी भी विदेशी शक्ति को स्पष्ट चेतावनी दी जा सके।

ब्रिटिश युट्यूबर का यह पोस्ट वायरल होने पर बवाल मच गया है। माइल्स की इस टिप्पणी पर लोगों ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कई यूजर्स ने रूटलेज पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया। रूटलेज ने एक अन्य पोस्ट में कहा, मुझे भारत पसंद नहीं है। मैं भारतीयों को देखकर ही पहचान सकता हूं। अगर मुझसे कोई ऑनलाइन बदतमीजी करता है, तो वह भारतीय ही होता है। सोशल मीडिया यूजर इस पोस्ट पर आपत्ति जताने के साथ रीपोस्ट कर यूट्यूबर को जवाब भी दे रहे हैं। वे यूट्यूबर के खिलाफ ब्रिटिश सरकार से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।

रूटलेज, जो 25 साल का है, पहले भी विवादों में रह चुका है। 2021 में तालिबान के कब्जे के दौरान अफगानिस्तान में फंसने के बाद वह अपने यूट्यूब चैनल ‘लॉर्ड माइल्स’ के लिए चर्चित हुआ था।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें