FIR AGAINST ALLU ARJUN : अभिनेता अल्लू अर्जुन की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता के उल्लंघन में केस दर्ज
Aandrapradesh
Actor Allu Arjun : अभिनेता अल्लू अर्जुन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। साउथ सुपरस्टार एक नई मुसीबत में फंस सकते हैं। अभिनेता अल्लू अर्जुन पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन्होंने बिना अनुमति विधायक के आवास पर एक बड़ी सार्वजनिक सभा का आयोजन किया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। अल्लू अर्जुन और YSRCP विधायक रवि चंद्र किशोर रेड्डी के खिलाफ यह मामला नंदयाला निर्वाचन क्षेत्र के ऑब्जर्बर नंदयाला ग्रामीण के उप-तहसीलदार पी. रामचंद्र राव की ओर से दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, विधायक रेड्डी ने कथित तौर पर सभा के लिए बिना किसी पूर्व अनुमति के अल्लू अर्जुन को नंदयाला निर्वाचन क्षेत्र में बुलाया। ऐसे में इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है और विधायक रेड्डी के साथ ही अल्लू अर्जुन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। अल्लू अर्जुन और विधायक रेड्डी के खिलाफ यह मामला आंध्र प्रदेश के नंदयाला निर्वाचन क्षेत्र में चुनावों की निगरानी करने के लिए नियुक्त नंदयाला ग्रामीण के उप-तहसीलदार पी. रामचंद्र राव की ओर से दर्ज किया गया है।
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कही ये बात
इससे पहले शनिवार को भारी प्रशंसकों के बीच विधायक रवि चंद्र किशोर रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात के बाद अल्लू अर्जुन ने स्पष्ट किया कि वह अपने दोस्त की मदद करने के लिए नंदयाला आए थे। वह किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते हैं। उनकी यह यात्रा एक दोस्त के लिए थी। अभिनेता अल्लू अर्जुन ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि मैं यहां अपनी मर्जी से आया हूं। मेरे दोस्तों में से, चाहे वे किसी भी क्षेत्र में हों, अगर उन्हें मेरी मदद की जरूरत होगी तो मैं आगे आकर उनकी मदद करूंगा। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहा हूं।
ज्ञात हो कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। यहां लोकसभा की 25 सीटें हैं। जिन पर 13 मई को ही मतदान होना है। जबकि यहां की 175 विधानसभा सीटों पर भी 13 मई को ही वोटिंग होगी।