छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाला वन विभाग का अधिकारी गिरफ्तार

Threat to kill journalist

रायपुर / पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देने वाला वन विभाग का अधिकारी गिरफ्तार हो गया है। रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी नरेश चंद्र देवनाग को सिहावा से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पत्रकार शुक्ला ने वन विभाग के चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद आरोपी अधिकारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

धमतरी जिले में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का गोरखधंधा चल रहा था। जब एक न्यूज़ चैनल की टीम ने इस घोटाले का खुलासा किया, तो पता चला कि वन विभाग के चेक पोस्ट पर बिना किसी पावती या रसीद के वाहनों से रुपए वसूले जा रहे थे। न्यूज़ चैनल ने इस अवैध वसूली का वीडियो गुप्त कैमरे से रिकॉर्ड किया, जिसमें चेक पोस्ट पर खुलेआम पैसे वसूले जाते हुए दिखाए गए। जब इस मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची, तो बौखलाए हुए अफसर ने पत्रकार संदीप शुक्ला को 6 बार फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी।

शनिवार को अधिकारियों के निर्देश पर रेंजर को पद से हटा दिया गया था। वहीं जांच के आदेश भी पीसीसीएफ ने दिये थे। इस बीच पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए अफसर को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें