Crime

50 तक गिनती नहीं लिख पाई चार साल की मासूम बेटी, पिता ने पीट-पीटकर ले ली जान

हैवान बना पिता

फरीदाबाद / हरियाणा के फरीदाबाद से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी चार साल की मासूम बेटी की सिर्फ इस बात पर बेरहमी से पिटाई कर दी कि वह 1 से 50 तक गिनती नहीं लिख पाई। गंभीर रूप से घायल बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

यह दर्दनाक घटना 21 जनवरी की है, जिसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान 31 वर्षीय कृष्णा जायसवाल के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के खेरटिया गांव का रहने वाला था और फरीदाबाद के सेक्टर-58 में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था।

आरोपी और उसकी पत्नी दोनों निजी कंपनियों में काम करते थे। पत्नी दिन के समय नौकरी पर जाती थी, जबकि कृष्णा जायसवाल घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करता था और बेटी को पढ़ाता था।

घटना वाले दिन आरोपी ने अपनी चार साल की बेटी से 1 से 50 तक गिनती लिखने को कहा। बच्ची जब यह नहीं कर पाई तो वह गुस्से में आ गया और उसने मासूम की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। मारपीट इतनी ज्यादा थी कि बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

शाम को जब मां काम से घर लौटी तो उसने बेटी को मृत अवस्था में पाया। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button