छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर / राजधानी रायपुर के चर्चित ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी और अवैध वसूली मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब भावना से पूछताछ कर दोनों फरार आरोपियों के ठिकाने और गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां जुटा रही है।

7 मामले दर्ज, कोर्ट से उद्घोषणा आदेश जारी
तोमर बंधुओं पर अब तक 7 मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस की ओर से कोर्ट में पुनः आवेदन प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 18 अगस्त तक स्वयं प्रस्तुत होने का आदेश जारी किया है। इससे पहले पुलिस दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी करवा चुकी है, लेकिन आरोपी अब तक पूछताछ के लिए पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि यह उद्घोषणा आदेश आरोपियों की संपत्ति कुर्की की दिशा में अगला कदम है। पुलिस ने पहले ही दोनों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा कर दी है।

कोर्ट ने दोनों को 18 अगस्त तक उपस्थित होने का आदेश देते हुए उद्घोषणा जारी कर दी है। यह कदम उनकी प्रॉपटी कुर्की की कार्रवाई की दिशा में अहम माना जा रहा है।

यह मामला रायपुर पुलिस के लिए हाई प्रोफाइल बनता जा रहा है। अब देखना होगा कि 18 अगस्त तक आरोपी सामने आते है या पुलिस को कुर्की की कार्रवाई करनी पड़ती है।

Related Articles

Back to top button