GOLD SUMGGLING : जूते में छिपाकर लाया 6.3 करोड़ का सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

Gold Smuggling : मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने एक यात्री को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। शख्स के जूतों से 6.3 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोना तस्करी गिरोह से जुड़े एक संभावित खरीदार को भी गिरफ्तार किया है।
कहानी शुरू होती है एक सामान्य-सी उड़ान से, जो बैंकॉक से मुंबई पहुंची। लेकिन इस उड़ान में कुछ असामान्य था। DRI को मिली एक खुफिया सूचना ने अधिकारियों को हरकत में ला दिया। जैसे ही यात्री एयरपोर्ट पर उतरा, DRI की टीम ने उसे जांच के लिए रोका. सामान्य जांच से शुरू हुआ यह सिलसिला जल्द ही एक बड़े खुलासे में बदल गया। जब यात्री की तलाशी ली गई, तो अधिकारियों को कुछ संदिग्ध लगा. आखिरकार, यात्री के जूतों में छिपा हुआ 6.7 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।
सोने की बरामदगी के बाद DRI ने यात्री को तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ में यात्री कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि तस्करी का यह खेल एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा था। DRI ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोने के संभावित खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया, जो इस गिरोह का एक अहम कड़ी था। अब जांच का दायरा और विस्तृत हो गया है, ताकि इस तस्करी के पीछे के असली मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके।
मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी विश्वस्तरीय सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था के लिए जाना जाता है। यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) से लेकर कस्टम, इनकम टैक्स, CBI और NIA जैसी तमाम एजेंसियां हर पल नजर रखती हैं। इसके बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर अपनी योजनाओं को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। जूतों में सोना छिपाना कोई नई तरकीब नहीं है, लेकिन इस बार इसकी मात्रा और कीमत ने सभी को चौंका दिया। यह घटना बताती है कि तस्कर कितनी चालाकी से काम करते हैं।
DRI अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह सोना कहां से आया और इसे कहां ले जाया जाना था। साथ ही, तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, इसकी तलाश भी तेज कर दी गई है।