राज्य कैबिनेट की बैठक 6 को कर्मचारियों के हित में सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
रायपुर/प्रदेश में चल रहे कर्मचारी आंदोलन के बीच 6 जुलाई को राज्य कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बैठक के लिए सभी विभागों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं, 6 जुलाई को बैठक हो सकती है. इसमें राज्य कैबिनेट राज्य के कर्मचारियों के हित में निर्णय ले सकती है आपको बता दें कि राज्य में कर्मचारी आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है। संविदा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं. वही कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन और महासंघ ने संयुक्त रूप से 7 जुलाई को एक दिवसी हड़ताल पर जाने का नोटिस दे रखा है.साथ ही 1 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा भी की है। उनकी 4 सूत्री मांगों में महंगाई भत्ता प्रमुख है।इस बीच स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा की पंचायत कर्मी के अनुकंपा नियुक्ति और नियमित करण की मांग को लेकर लंबे समय वह संपर्क में है। लेकिन नियमों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं होने के कारण उनकी मांग पूरी नहीं हो पा रही है. सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की प्रस्तावित बैठक में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का फैसला हो सकता है. कांग्रेस ने यह वादा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था, इसके लिए चार साल से कवायद भी चल रही है. जीएडी सभी विभागों से संविदा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी मंगा चुका है।